India vs New Zealand 1st Test: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Duck) न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया और 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, विलियम ओ’रुर्की की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच लपका। इसके साथ ही कोहली ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अपना 536वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे कोहली 38वीं बार 0 पर आउट हुए हैं। वहीं हरभजन अपने इंटरनेशनल करियर में 37वीं बार 0 पर आउट हुए थे।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में जहीर खान सबसे ज्यादा 44 बार 0 पर आउट हुए हैं, वहीं 40 बार के साथ ईशांत शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि शुभमन गिल अनफिट होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। आठ साल और 114 पारी के बाद कोहली टेस्ट में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं है।
Most Ducks for India
— Broken Cricket (@BrokenCricket) October 17, 2024
43 - Zaheer Khan
40 - Ishant Sharma
38 - Virat Kohli*
37 - Harbhajan Singh
35 - Anil Kumble
34 - Sachin Tendulkar
33 - Rohit Sharma#INDvNZ