Virat Kohli goofs up on social media while congratulating Mithali Raj, gets trolled by fans ()
13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड में जारी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली महिला क्रिकेट में वन डे में सबसे ज्यादा रन बनानें वाली बल्लेबाज बन गईं हैं।
इस एतेहासिक मौके पर वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गजों ने मिताली को उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी। मिताली को बधाई देने वालों में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी थे।
लेकिन मिताली को बधाई देते हुए विराट कोहली एक बड़ी गलती कर बैठे। मिताली को अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज से बधाई दी। लेकिन कोहली ने गलती से मिताली की जगह उनकी साथी बल्लेबाज पूनम राउत की फोटो शेयर कर दी। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
