Kranti Gaud Video: यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की 22 साल के युवा तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने गुरुवार, 22 जनवरी को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बेहद ही गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज़ डेनियल वैट (Danni Wyatt Hodge) को क्लीन बोल्ड करके आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना गुजरात जायंट्स की पारी के तीसरे ओवर में घटी। यहां क्रांति गौड़ यूपी वॉरियर्स के लिए अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आईं थी जिसकी आखिरी गेंद पर उन्होंने एक गुड लेंथ डिलीवर करके डेनियल वैट को फंसाया और उनके डंडे ही उड़ा दिए।
WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि 22 साल की क्रांति ऑफ स्टंप को टारगेट करके ये बॉल फेंकती हैं, जिस पर डैनी वैट डिफेंस भी नहीं कर पाती और भौचक्का रहकर आउट हो जाती हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।