ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में भारत के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और सीरीज को जीतने के लिए भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और भारत ने पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला।
विराट कोहली एक बार फिर अच्छी लय में नजर आए और उनके बल्ले से मनमोहक शॉट देखने को मिले। एक शॉट तो उन्होंने ऐसा खेला जिसने गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड के होश भी उड़ा दिए। ये शॉट छठे ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला जब विराट कोहली ने खड़े-खड़े हेजलवुड को छक्का जड़ दिया। विराट का ये छक्का इतना शानदार था कि अगर आप एक बार देखेंगे तो दिल बिल्कुल भी नहीं भरेगा।
इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं किंग कोहली ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगे। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो कंगारू टीम को शुरुआत तो काफी तूफानी मिली थी लेकिन आरोन फिंच की टीम मिडल ओवर्स में लड़खड़ा गई।
How's that for a MAXIMUM from @imVkohli
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/fMHfv6LMLr