Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : विराट कोहली ने खड़े-खड़े लगा दिया हेज़लवुड को छक्का

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाते हुए कंगारू गेंदबाज़ों की कुटाई की। इस दौरान विराट के बल्ले से कुछ शानदार शॉट भी देखने को मिले।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : विराट कोहली ने खड़े-खड़े लगा दिया हेज़लवुड को छक्का
Cricket Image for VIDEO : विराट कोहली ने खड़े-खड़े लगा दिया हेज़लवुड को छक्का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 25, 2022 • 09:52 PM

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में भारत के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और सीरीज को जीतने के लिए भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और भारत ने पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 25, 2022 • 09:52 PM

विराट कोहली एक बार फिर अच्छी लय में नजर आए और उनके बल्ले से मनमोहक शॉट देखने को मिले। एक शॉट तो उन्होंने ऐसा खेला जिसने गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड के होश भी उड़ा दिए। ये शॉट छठे ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला जब विराट कोहली ने खड़े-खड़े हेजलवुड को छक्का जड़ दिया। विराट का ये छक्का इतना शानदार था कि अगर आप एक बार देखेंगे तो दिल बिल्कुल भी नहीं भरेगा।

Trending

इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं किंग कोहली ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगे। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो कंगारू टीम को शुरुआत तो काफी तूफानी मिली थी लेकिन आरोन फिंच की टीम मिडल ओवर्स में लड़खड़ा गई।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वो तो भला हो टिम डेविड का जो अंत तक ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को ढोते रहे और 27 गेंदों में 54 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 180 के पार ले गए। डेविड ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार का रिमांड लेते हुए एक बार फिर उनके ओवर में चौके-छक्के लूट लिए। भारत की गेंदबाज़ी आखिरी ओवरों में एक बार फिर लचर दिखी यहां तक कि बुमराह ने भी अपने चार ओवरों में 50 रन लुटवा दिए। ऐसे में अब टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के पास अपनी गलतियों को सुधारने के कुछ ही मौके बचे हैं।

Advertisement

Advertisement