Advertisement

कोहली बतौर कप्तान ‘काफी जज्बाती’ हैं : शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कहा है कि विराट कोहली बतौर कप्तान ‘काफी जज्बाती’ हैं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 04:22 AM
Shahid Afridi
Shahid Afridi ()
Advertisement

करांची/नई दिल्ली, 02 जनवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कहा है कि विराट कोहली बतौर कप्तान ‘काफी जज्बाती’ हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के जाने से कप्तानी में पैदा हुआ खालीपन भरने में अभी समय लगेगा। अफरीदी ने कहा कि वह कोहली के क्रिकेट कौशल के कायल है लेकिन बतौर कप्तान उसे अभी सुधार करना होगा। कोहली छह जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे।

अफरीदी ने कहा,‘‘ मुझे धोनी के संन्यास के फैसले बारे में सुनकर निराशा हुई क्योंकि वह जुझारू क्रिकेटर है और भारत का महान कप्तान रहा है। कई बार उसने मोर्चे से अगुवाई की है।’’ उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा ,‘‘ धोनी ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया और उसे सफलता के शिखर तक ले गया। भारतीय टीम को उसकी कप्तानी की कमी खलेगी। उसने सभी प्रारूपों में अच्छी कप्तानी की।’’

Trending


धोनी की ही कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराया था और बाद में खिताब जीता। अफरीदी भी वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ यदि वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया तो भी मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा। मैने काफी सोच समझकर यह फैसला किया है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS