विराट कोहली किस ()
31 जुलाई, कोलंबो (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे फैंस या फिर कहें सुपरफैंस हुए हैं जिन्होंने अपनी इस खेल में एक अलग पहचना बनाई है। जैसे भारत के सुधीर गौतम, पाकिस्तान के खान चाचा और श्रीलंका के 81 साल के पर्सी अबेशेकरा। जिन्हें दुनिया "अंकल पर्सी" के नाम से जानती है। जहां भी उनकी टीम जाती है वो वहां पहुंचते हैं और अपने देश का झंडा लहराते हुए नजर आते हैं।
गॉल टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंकल पर्सी को उनके 81वें बर्थ डे से एक दिन पहले गिफ्ट के तौर पर उनके गाल पर किस किया। बात यहीं खत्म नहीं हुई और फिर अंकल पर्सी ने विराट कोहली के दोनों गालों पर किस किया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
बता दें कि 30 जुलाई को अंकल पर्सी 81 साल के हो गए हैं।