एडिलेड, 5 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनको दी जा रही ज्यादा प्राथमिकता को बुधवार को नकार दिया और कहा कि टीम का हर बल्लेबाज मैच जिताने में सक्षम है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार कोहली के जिम्मे ही है। मौजूदा दौर में उनको विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में कोहली पर सभी की नजरें होंगी।
कोहली ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, " 'ऑब्सेशन' एक ऐसी चीज है, जिसमें मैं विश्वास नहीं करता। जो भी बल्लेबाज हमारे पास हैं, हर किसी में यह क्षमता है कि वह अकेले की दम पर मैच को पलट सकता है।"
उन्होंने कहा, "इस बात में मैं 120 प्रतिशत विश्वास करता हूं। उनको भी अपने आप पर विश्वास है। बाहर लोगबाग क्या सोचते हैं, हम उस पर नियंत्रण नहीं कर सकते। मैं लोगों को नहीं कह सकता कि आप बात मत करो या लिखो मत।"