भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू कर दी है और इस दौरान खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए। इस दौरान विराट कोहली का मूड सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। टीम कैंप में लौटते समय कोहली पूरी तरह शांत, आत्मविश्वासी और खुश नजर आए।
वडोदरा में चल रहे ट्रेनिंग सेशन के दौरान वो न सिर्फ अभ्यास करते दिखे, बल्कि अपने साथियों के साथ हल्के-फुल्के पल भी एन्जॉय करते नजर आए, जिससे सीरीज़ से पहले टीम का माहौल काफी सकारात्मक दिखाई दिया। नेट्स के दौरान ये माहौल और भी खास बन गया, जब विराट कोहली अचानक सबके लिए मनोरंजन का कारण बन गए। जैसे ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी के लिए दौड़कर आए, कोहली ने मज़ाकिया अंदाज़ में उनके रन-अप की नकल कर दी।
उन्होंने अर्शदीप के कदमों और बॉडी मूवमेंट को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया, जिससे वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंस पड़े। ये मज़ेदार पल अभ्यास की गंभीरता के बीच राहत लेकर आया। इस पूरे दृश्य को टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी देख रहे थे। कोहली की ये मस्ती देखकर रोहित खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। उनकी मुस्कान से साफ था कि भारतीय टीम सीरीज़ से पहले पूरी तरह रिलैक्स्ड है, लेकिन साथ ही अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह फोकस्ड भी है।
Virat Kohli is mimicking Arshdeep Singh’s running style pic.twitter.com/RbobLlmn5S
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 9, 2026