Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली टी20 में रचेंगे इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा।

Advertisement
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली टी20 में रचेंगे इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली टी20 में रचेंगे इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jan 12, 2024 • 06:59 PM

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच 6 विकेट से जीत लिया था। हालांकि इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेले थे और वो दूसरे मैच में टीम का हिस्सा होंगे। कोहली दूसरे मैच में इतिहास रच सकते है। वो टी20 में 12,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बनने से 35 रन दूर है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
January 12, 2024 • 06:59 PM

विराट ने टी20 में अभी तक कुल मिलाकर 374 मैच खेले है और 133.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 11965 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 91 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में क्रिस गेल टॉप पर काबिज है। उन्होंने 463 मैच में 144.75 के स्ट्राइक रेट की मदद से 14562 रन अपने नाम किये है। टी20 में उनके नाम 22 शतक और 88 अर्धशतक दर्ज है। 

Trending

दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक काबिज है। उन्होंने 525 टी20 मैच खेले है और 12993 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 127.78 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 82 अर्धशतक देखने को मिले है। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड है जिन्होंने 638 मैच में  150.70 के स्ट्राइक रेट की मदद से 12421 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 में उनके नाम एक शतक और 58 अर्धशतक दर्ज है। 

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्ज़ा करना चाहेगा। 

भारत का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान का फुल स्क्वाड: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान (सीरीज से बाहर)।

Advertisement

Advertisement