दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने फिर से रचा इतिहास, कप्तान के तौर पर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
13 अक्टूबर। हैदराबाद में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रन पर आउट हो गई तो वहीं भारत की टीम अपनी पारी में अबतक 4 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि कप्तान विराट
13 अक्टूबर। हैदराबाद में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रन पर आउट हो गई तो वहीं भारत की टीम अपनी पारी में अबतक 4 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी खेलने से चुक गए और 45 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए। स्कोरकार्ड
Trending
भले ही विराट कोहली बड़ी पारी खेल पाने में असफल रहे लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं।
विराट कोहली कप्तान के तौर पर एशिया में खेलते हुए कुल 4215 रन 69 पारियों में बना चुरे हैं। टेस्ट क्रिकेट में एशिया में खेलते हुए किसी कप्तान के द्वारा बनाया गया यह सर्वाधिक रन है।
कोहली ने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मिस्बाह ने एशिया में कप्तान के तौर पर खेलते हुए 99 टेस्ट पारियों में कुल 4214 रन बनाए थे।
Virat Kohli now has 4215* runs as captain (in 69 innings) - the most by any Test captain from Asia!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 13, 2018
Prev: Misbah-ul-Haq - 4214 runs in 99 innings#IndvWI