Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 57 रनों के बाद दूसरी पारी में भी तेजी से 60 रन बनाए। दूसरी पारी में ठाकुर ने रॉबिन्सन की गेंद पर शानदार छक्का लगाया था। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
इस छक्के के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की खुशी देखते बनती थी। विराट कोहली अपनी कुर्सी से उठकर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए थे। रॉबिन्सन के ओवर की पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने अपनी क्रीज पर ही खड़े होकर दमदार छक्का लगा दिया। जिसके बाद विराट कोहली अपनी कुर्सी पर से उठे और हंसकर ताली बजाने लगे।
विराट कोहली को अक्सर खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए देखा गया। अब तक इस वीडियो को यू्ट्यूब पर 25 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। बता दें कि दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार 127 रनों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाने में कामयाबी पाई थी।