भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 168 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 234 रन बनाए और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को सिर्फ 66 रन पर ऑलआउट करके भारत को 168 रनों के विशाल अंतर से जीत दिला दी।
शुभमन गिल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद फैंस और दिग्गज उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसी कड़ी में अब विराट कोहली ने भी उनकी सेंचुरी पर अपना रिएक्शन दिया है।
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें वो शुभमन गिल को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, सितारा, भविष्य यहीं पर है।
The Future Is Here, Indeed! #INDvNZ #IndianCricket #ShubmanGill #ViratKohli pic.twitter.com/fRG84ZC4i9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2023