Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल की सेंचुरी पर आया विराट का रिएक्शन, बोले- 'सितारा यहीं पर है'

शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उनके इस शतक के बाद विराट कोहली ने भी रिएक्ट किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 02, 2023 • 11:59 AM
Cricket Image for शुभमन गिल की सेंचुरी पर आया विराट का रिएक्शन, बोले- 'सितारा यहीं पर है'
Cricket Image for शुभमन गिल की सेंचुरी पर आया विराट का रिएक्शन, बोले- 'सितारा यहीं पर है' (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 168 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 234 रन बनाए और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को सिर्फ 66 रन पर ऑलआउट करके भारत को 168 रनों के विशाल अंतर से जीत दिला दी।

शुभमन गिल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद फैंस और दिग्गज उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसी कड़ी में अब विराट कोहली ने भी उनकी सेंचुरी पर अपना रिएक्शन दिया है।

Trending


विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें वो शुभमन गिल को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, सितारा, भविष्य यहीं पर है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

विराट की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं, अगर अब भारत के शेड्यूल की बात करें तो न्यूज़ीलैंड को वनडे और टी-20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब रोहित एंड कंपनी के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है और इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है और इस सीरीज के खत्म होने के बाद शायद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनलिस्ट की तस्वीर साफ हो जाएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement