विराट कोहली ()
9 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने "ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन" नामक एक प्रोग्राम में दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें पाकिस्तान के दो गेंदबाज से हमेशा दहशत होती थी।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें
विराट कोहली ने कहा कि शोएब अख्तर और मोहम्मद इरफान ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिसे खेलने से पहले वो थोड़ा असहज महसूस करते थे। इस इंटरव्यू में कोहली ने कहा कि हालांकि उन्हें अख्तर की गेंद खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मैनें उनकी गेंदबाजी देखी है। वो जिस स्पिड के साथ गेंदबाजी करते थे वो कमाल का था।