विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली। 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े। विराट कोहली के बल्ले से 1020 दिन बाद शतक निकला। शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त विराट कोहली को भुवनेश्वकर कुमार से कुछ कहते सुना गया।
विराट कोहली सबसे पहले राहुल द्रविड़ से गले मिले उसके बाद साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इस दौरान भुवनेश्वकर कुमार से हाथ मिलाते हुए विराट को कहते सुना गया, 'अभी है क्रिकेट बाकी।' विराट की इस बात को सुनकर फैंस अंदेशा लगा रहे हैं कि विराट कहना चाह रहे थे कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है।
विराट कोहली लंबे समय से जब आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे तब उन्हें टी-20 से ड्रॉप करने की मांग उठने लगी थी। कुछ जानकार कह रहे थे कि विराट को टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि, इस एशिया कप में विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग करके सभी को चौंका दिया। श्रीलंका के खिलाफ मैच को छोड़ दें जिसमें वो 0 पर आउट हुए बाकी सभी मैचों में विराट के बल्ले से रन निकले।
Kohli saying "Abhi hai cricket baaki" to Bhuvipic.twitter.com/S4QZLDfLRF
— Rohan (@RoroBoro98) September 8, 2022