IPL 2019 को लेकर कोहली ने कही अहम बात, ऐसा होने के बाद भी खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप टीम में मुश्किल
1 मार्च। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि 30 मई से
1 मार्च। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है और इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन, चयन काफी कुछ निर्भर करता है।
एक लिहाज से यह भारत की विश्व कप से पहले अग्नि परीक्षा है। क्रिकेट के महाकुंभ के लिए भारतीय टीम लगभग तय है, लेकिन कुछ स्थानों को लेकर अभी भी पशोपेश बना हुआ है। इस सीरीज में इन्हीं जगहों पर चयनकर्ताओं का ध्यान होगा।
विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में किया गया प्रदर्शन का वर्ल्ड कप के लिये टीम के चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होना है और वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होगा।
Trending
कोहली ने आगे कहा कि आईपीएल का पऱफॉर्मेंस नेशनल टीम में शामिल होने का कोई गारंटी नहीं है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए लगभग टीम तैयार हो गई है और बस हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को लेकर असमंजस है कि बतौर विकल्प विकेटकीपर किसे इंग्लैंड जाने का मौका मिलेगा।
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा।