1 मार्च। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है और इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन, चयन काफी कुछ निर्भर करता है।
एक लिहाज से यह भारत की विश्व कप से पहले अग्नि परीक्षा है। क्रिकेट के महाकुंभ के लिए भारतीय टीम लगभग तय है, लेकिन कुछ स्थानों को लेकर अभी भी पशोपेश बना हुआ है। इस सीरीज में इन्हीं जगहों पर चयनकर्ताओं का ध्यान होगा।
विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में किया गया प्रदर्शन का वर्ल्ड कप के लिये टीम के चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होना है और वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू होगा।
कोहली ने आगे कहा कि आईपीएल का पऱफॉर्मेंस नेशनल टीम में शामिल होने का कोई गारंटी नहीं है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए लगभग टीम तैयार हो गई है और बस हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को लेकर असमंजस है कि बतौर विकल्प विकेटकीपर किसे इंग्लैंड जाने का मौका मिलेगा।