Virat Kohli (Twitter)
ऑकलैंड, 24 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के लिए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले के बाद इस फॉर्मेट में उनके 75 छक्के हो गए हैं।