बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से तो कोई कमाल नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन को कुछ ऐसा बोल दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वो शाकिब को मलिंगा कहते हुए नज़र आये।
यह घटना भारत की दूसरी पारी के दौरान हुई जब कोहली नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे। उन्होंने शाकिब से से कहा कि “तुम मेरे मल्ली हो, मलिंगा। जब बांग्लादेश के ऑलराउंडर कोहली के इस कमेंट से हैरान दिखाई दिखे, तो कोहली ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा, "तू मलिंगा बना हुआ है। यॉर्कर पे यॉर्कर दे रहा है।" इसके बाद शाकिब और विराट दोनों हसने लगे।
Virat Kohli to Shakib: Malinga bana hua, yorker pe yorker de raha hai pic.twitter.com/Ny1S6xUmkb
— Vahini (@fairytaledustt_) September 20, 2024
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 6 गेंद में 6 रन बनाये थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 37 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। कोहली से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी वो वैसा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। दूसरी पारी के दौरान कोहली घर पर सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया।