Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मनीष पांडे और केएल राहुल को भी मिला मौका, जानिए पूरी टीम

11 अक्टूबर। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 11, 2018 • 19:19 PM
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मनीष पांडे और केएल राहुल को भी मिला मौका, जानिए पूरी टीम Image
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मनीष पांडे और केएल राहुल को भी मिला मौका, जानिए पूरी टीम Image (Twitter)
Advertisement

11 अक्टूबर। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

टीम में चोटिल केदार जाधव को जगह नहीं मिली है जबकि हांगकांग के खिलाफ पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में बनाए रखा गया है। वहीं युवा ऋषभ पंत के तौर पर टीम में दूसरे विकेटकीपर को जगह मिली है। 

एशिया कप में आराम करने वाले विराट कोहली टीम में वापस आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का आराम जारी है। टेस्ट टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे में अपनी जगह बचा पाने में सफल रहे हैं। 

चोटिल हार्दिक पांड्या का स्थान लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी दीपक चहर को बाहर जाना पड़ा है। पांड्या, अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर चोट के कारण एशिया कप बीच में ही छोड़ कर स्वदेश लौट आए थे। इन तीनों में सिर्फ ठाकुर ही टीम में वापस आए हैं। सिद्धार्थ कौल को टीम से बाहर जाना पड़ा है। 

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दूल ठाकुर। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement