टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि अब वो फिल्में प्रोड्यूस नहीं करेंगी और अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स (CSF) से हट रही हैं। अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'जब मैंने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ CSF की शुरुआत की थी तब प्रोडक्शन को लेकर हम नौसिखिए थे लेकिन हमारे अंदर आग थी।'
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, 'हम अलग तरह से भारत में एंटरटेनमेंट को सेट करना चाहते थे। अब जब मैं अपनी जर्नी को पीछे मुड़कर देखती हूं तो पाती हूं कि हम कामयाब रहे हैं। मुझे इस बात पर गर्व है। मैं कर्णेश को इसका क्रेडिट देती हूं जिन्होंने सीपएसएफ को आकार देने में शानदार योगदान दिया है।'
अनुष्का ने लिखा, 'मां बनने के जीवन को संतुलित करना होगा। मैंने फैसला किया है कि मेरे पास जो भी समय होगा मैं उसे अपने पहले प्यार एक्टिंग को समर्पित करूंगी। मैंने इस विश्वास के साथ सीएसएफ से दूर जाने का फैसला किया है कि कर्णेश उस विजन को आगे बढ़ा पाएंगे जिसके साथ इसका निर्माण किया गया था।’
