17 फरवरी। एबी डीविलयर्स के 36वें बर्थडे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी तरफ से ट्विट कर बर्थडे विश किया है। विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स और उनके फैमली को शुभकामनाएं दी है। साथ ही कोहली ने एबी से जल्द मिलने की भी बात की है।
गौरतलब है कि 29 मार्च से आईपीएल का आगाज होने वाला है। ऐसे में एक बार फिर फैन्स दो बल्लेबाजों को एक ही टीम में खेलते हुए देखने वाले हैं। इस बार एबी डीविलियर्स और कोहली कैसा परफॉर्म करते हैं फैन्स की नजर उसी पर होगी। पिछले सीजन में आरसीबी का परफॉर्मेंस खराब रहा था।
ऐसे में ये देखना होगा कि एबी डीविलियिर्स और कोहली इस नए सीजन में किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं। एबी डीविलियर्स साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर चुके हैं।
Happy bday brother. Wish you all the happiness and good health and lots of love to the family. See you soon @ABdeVilliers17
— Virat Kohli (@imVkohli) February 17, 2020