Advertisement

वीरेंद्र सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब चुनेंगे किसे मिलेगा खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड

नई दिल्ली, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज महिला एथलीट पी. टी. ऊषा को खेल रत्न अवार्ड और अर्जुन अवार्ड चुनने वाली समितियों में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय बैडमिंटन टीम के

Advertisement
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2017 • 08:44 AM

नई दिल्ली, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज महिला एथलीट पी. टी. ऊषा को खेल रत्न अवार्ड और अर्जुन अवार्ड चुनने वाली समितियों में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्ड चुनने वाली समिति का अध्यक्ष चुना गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2017 • 08:44 AM

अर्जुन अवार्ड चुनने वाली समिति का अध्यक्ष सी. के. ठक्कर को नियुक्त किया गया है। यह समिति तीन अगस्त को बैठक करेगी। इस समिति में तीन पत्रकारों को भी शामिल किया गया है जबकि गोपीचंद की अध्यक्षता वाली द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्ड समिति में भी दो पत्रकारों को जगह मिली है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Trending

अर्जुन अवार्ड चुनने वाली समिति के बाकि के सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम. आर. मिश्रा (पत्रकार), एस. कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (पैरा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं।

द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्ड समिति में कुल 10 लोगों को चुना गया है, जिसमें गोपीचंद के अलावा स्टार बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी, गोपाल सैनी (एथलेटिक्स), एम. के. कौशिक (हॉकी), वीरेंद्र पूनिया (एथलेटिक्स), महासिंह राव (कुश्ती), नोरिस प्रीतम (पत्रकार), राजेंद्र साजवाण (पत्रकार) और बी. वी. पी. राव (प्रशासक) शामिल हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ देखर आप हो जाएंगे दीवानेPHOTOS

Advertisement

TAGS
Advertisement