आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराकर 2 अंक अपने खाते में जोड़ लिए। राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को जीत के लिए 211 रनों का टारगेट दिया था लेकिन केन विलियमसन की टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना सकी और 61 रन टारगेट से दूर रह गई।
हालांकि, हैदराबाद की टीम पावरप्ले में ही मैच हार गई थी क्योंकि ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज़ हिल भी नहीं पाए और 6 ओवर में सिर्फ 14 रन बना पाए और इन 6 ओवरों में वो 3 विकेट भी गंवा बैठे। पावरप्ले में इतनी धीमी बैटिंग के चलते उनकी ट्रोलिंग भी की जा रही है और इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे बड़ा पहले आता है।
वीरेंद्र सहवाग ने मैच खत्म होने से पहले ही हैदराबाद की टीम को ट्रोल करने के लिए एक मीम शेयर किया जिसमें लिखा हुआ था, भाई ये तो आईपीएल में टेस्ट मैच चल रहा है।' सहवाग के इस मीम पर फैंस भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं जबकि कई और फैंस भी हैदराबाद की टीम पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
When Hyderabad bats.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 29, 2022
#SRHvRR pic.twitter.com/Bt7XijdS5Y