'भाई, ये तो आईपीएल में टेस्ट मैच चल रहा है', सहवाग ने उड़ाया SRH का मज़ाक
Virender Sehwag makes fun of sunrisers hyderabad slow batting in powerplay against RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावरप्ले में धीमी बैटिंग करने वाली सनराइडजर्स हैदराबाद की टीम को सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्रोल किया है।
आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराकर 2 अंक अपने खाते में जोड़ लिए। राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को जीत के लिए 211 रनों का टारगेट दिया था लेकिन केन विलियमसन की टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना सकी और 61 रन टारगेट से दूर रह गई।
हालांकि, हैदराबाद की टीम पावरप्ले में ही मैच हार गई थी क्योंकि ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज़ हिल भी नहीं पाए और 6 ओवर में सिर्फ 14 रन बना पाए और इन 6 ओवरों में वो 3 विकेट भी गंवा बैठे। पावरप्ले में इतनी धीमी बैटिंग के चलते उनकी ट्रोलिंग भी की जा रही है और इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे बड़ा पहले आता है।
Trending
वीरेंद्र सहवाग ने मैच खत्म होने से पहले ही हैदराबाद की टीम को ट्रोल करने के लिए एक मीम शेयर किया जिसमें लिखा हुआ था, भाई ये तो आईपीएल में टेस्ट मैच चल रहा है।' सहवाग के इस मीम पर फैंस भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं जबकि कई और फैंस भी हैदराबाद की टीम पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
When Hyderabad bats.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 29, 2022
#SRHvRR pic.twitter.com/Bt7XijdS5Y
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं, इस मैच की बात की जाए तो संजू सैमसन ने 25 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान संजू ने 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। संजू के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पड्डिकल और शिमरोन हेटमायर ने भी तेज़तर्रार पारियां खेली और अपनी टीम को एक पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचाया और हैदराबाद की टीम इतने बड़े स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।