IPL 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसके शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए IPL 2025 की अपनी पसंदीदा टीम जो कि टूर्नामेंट जीत सकती है कि उसका नाम बताया है।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज़ के साथ बात करते हुए ये भविष्यवाणी की। वो बोले, 'मुझे एक पिक करना पड़े (IPL 2025 की चैंपियन टीम) तो मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जाऊंगा।' इतना ही नहीं, वीरेंद्र सहवाग ने कई और भविष्यवाणी भी की और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल, सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ के तौर पर वरुण चक्रवर्ती, और टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) के लिए केएल राहुल का नाम लिया।
इतना ही नहीं, उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली अपनी पसंदीदा चार टीमें भी चुनी हैं। उनका मानना है कि इस बार मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉप-4 में रहने वाली हैं।