Advertisement

क्या इंडियन टीम से उठ चुका है वीरेंद्र सहवाग का भरोसा, बोले- पाकिस्तान बन सकता है एशिया कप का विजेता

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इस साल पाकिस्तान एशिया कप का खिताब अपने नाम कर सकता है।

Advertisement
Cricket Image for क्या इंडियन टीम से उठ चुका है वीरेंद्र सहवाग का भरोसा, बोले- पाकिस्तान बन सकता है
Cricket Image for क्या इंडियन टीम से उठ चुका है वीरेंद्र सहवाग का भरोसा, बोले- पाकिस्तान बन सकता है (Virender Sehwag)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 06, 2022 • 12:01 PM

सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर एशिया कप में अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम की राह काफी मुश्किल कर दी है। पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब भारत को सुपर-4 स्टेज के अगले दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे। लेकिन इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सहवाग का मानना है कि इस साल एशिया कप का विजेता भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान हो सकता है और भारत के लिए फाइनल में जगह बना पाना भी मुश्किल होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 06, 2022 • 12:01 PM

जी हां, वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए एशिया कप के विजेता का नाम बताया है। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'अगर भारत एक ओर मैच हार जाता है, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। लेकिन पाकिस्तान के लिए यह फायदा है कि अगर वह एक मैच हारता है और एक जीतता भी है तो भी वह नेट रन रेट से फाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि वो सुपर-4 स्टेज में एक हारे होंगे और दो जीते होंगे।'

Trending

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि यह साल पाकिस्तान का हो सकता है। उन्होंने कहा, 'अब प्रेशर भारत के ऊपर होगा। पाकिस्तान लंबे समय के बाद एशिया कप में फाइनल खेलेगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने लंबे समय बाद भारत को हराया है। ऐसे में ये हो सकता है कि यह साल पाकिस्तान का हो।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि भारत पाकिस्तान मुकाबले के बाद सुपर-4 स्टेज की पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान दूसरे, वहीं भारत तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस लिस्ट में श्रीलंका ने 2 अंक और 0.589 की नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर कब्जा कर रखा है। अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से मिली हार के बाद चौथे स्थान पर दिख रही है। सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement