सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर एशिया कप में अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम की राह काफी मुश्किल कर दी है। पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब भारत को सुपर-4 स्टेज के अगले दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे। लेकिन इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सहवाग का मानना है कि इस साल एशिया कप का विजेता भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान हो सकता है और भारत के लिए फाइनल में जगह बना पाना भी मुश्किल होगा।
जी हां, वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए एशिया कप के विजेता का नाम बताया है। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'अगर भारत एक ओर मैच हार जाता है, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। लेकिन पाकिस्तान के लिए यह फायदा है कि अगर वह एक मैच हारता है और एक जीतता भी है तो भी वह नेट रन रेट से फाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि वो सुपर-4 स्टेज में एक हारे होंगे और दो जीते होंगे।'
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि यह साल पाकिस्तान का हो सकता है। उन्होंने कहा, 'अब प्रेशर भारत के ऊपर होगा। पाकिस्तान लंबे समय के बाद एशिया कप में फाइनल खेलेगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने लंबे समय बाद भारत को हराया है। ऐसे में ये हो सकता है कि यह साल पाकिस्तान का हो।'