IND-PAK All Time Combined ODI XI: पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारत और पाकिस्तान की टीम से 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट ओडीआई इलेवन बनाई है। इस टीम में उन्होंने भारत के कुल 6 खिलाड़ियों को रखा है। वहीं वसीम अकरम ने इस टीम में पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी है।
रोहित शर्मा और बाबर आज़म को नहीं मिली जगह
वसीम अकरम ने अपनी टीम में भारत और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आज़म को जगह नहीं दी है। वसीम अकरम इन दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके। आपको बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा के नाम ओडीआई क्रिकेट में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं जो कि दूसरा कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका है। वहीं बाबर आजम मौजूदा समय में आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग के अनुसार नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं।