Washington Sundar ruled out of remainder of the IPL due to a finger injury (Image Source: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के काऱण यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से बाहर हो गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार (30 अगस्त) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
उनकी जगह बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। आकाश पहले से ही टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हुए थे।
इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान सुंदर की उंगली में चोट लगी थी, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। बता दें कि अप्रैल-मई में खेले गए आईपीएल के पहले हाफ में सुंदर ने 6 मैचों में तीन विकेट हासिल किए थे।