भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है उन्होंने जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, वसीम जाफर ने बुधवार, 30 जुलाई को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस के साथ द ओवल टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय XI शेयर की। इस टीम में उन्होंने चार बड़े बदलाव किए।
सबसे पहले उन्होंने चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को अपने कॉम्बिनेशन में चुना जो कि लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए पंत के चोटिल होने पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उठा चुके हैं। वहीं इसके बाद उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को बाहर करके कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और शार्दुल ठाकुर की जगह बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को कॉम्बिनेशन में जगह दी।