सनराइजर्स के गन गेंदबाज़ उमरान मलिक ने एक बार फिर आईपीएल में अपनी रफ्तार से सभी को चौका कर रख दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उमरान मलिक ने 157kph की स्पीड से रोवमैन पॉवेल को गेंद डिलीवर की थी, लेकिन इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने भी उमरान को हैरान करते हुए करारा चौका जड़ दिया।
जी हां, 22 साल के उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकी, जो कि बल्लेबाज़ तक 157kph की स्पीड से पहुंची। उमरान की इस गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने भी कैरेबियाई पावर दिखाई और उनकी आग उगलती गेंद पर बिना घबराएं खड़े-खड़े ही करारा शॉट लगा दिया।
बता दें कि भले ही उमरान की गेंद पर चौका लगा हो, लेकिन अब यह गेंद इस सीज़न की सबसे तेज फेंकी गई गेंद बन चुकी है। इससे पहले उमरान मलिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 154 kph की स्पीड से गेद फेंकी थी, हालांकि दुर्भायपूर्ण तरीके से उस गेंद पर भी बल्लेबाज़ को चौका मिला था। आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद शॉन टैट ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ फेंकी थी जो कि 157.71kph की स्पीड में उनके हाथ से निकली थी।