महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर रोमांचक अंदाज में जीता। यह सीएसके का पांचवां आईपीएल टाइटल है। IPL 2023 का टूर्नामेंट जीतने की खुशी में माही की टीम ने जमकर सेलिब्रेशन किया और सोशल मीडिया पर चैंपियन टीम से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए। इसी बीच अब IPL 2023 फाइनल से जुड़ा सबसे प्यारा वीडियो सामने आया है।
दरअसल, यह वीडियो माही और अजिंक्य रहाणे से जुड़ा है। महज 16 सेंकेड के वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी काफी टेंशन में डगआउट में बैठे नज़र आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद जैसे ही आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा विनिंग बॉउंड्री जड़ते हैं उसके बाद सीएसके के सभी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़ते हैं। सीएसके के खिलाड़ी भागकर सेलिब्रेशन करने के लिए मैदान में दौड़ जाते हैं।
ऐसे में डगआउट पूरा खाली हो जाता है, लेकिन अजिंक्य रहाणे भीड़ में कप्तान एमएस धोनी को ढूंढ रहे होते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भागते खिलाड़ियों के बीच रहाणे थाला को खोज रहे हैं और जैसे ही वह उन्हें दिखते हैं यह दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। यह वीडियो आईपीएल फाइनल के सबसे खूबसूरत वीडियों में से एक है।
He was literally searching for MS so that he can hug and congratulate him https://t.co/rJIf9mGdyo pic.twitter.com/ZEUSTDh7mu
— (@Nehatweets__) June 3, 2023