Advertisement

6,4,W: चौके-छक्के ठोककर धुनाई कर रहीं थी शेफाली, फिर Ash Gardner ने ऐसे ले लिया बदला; देखें VIDEO

WPL 2025 में बीते मंगलवार, 25 फरवरी को टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (DEL-W vs GJ-W) के बीच बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।

Advertisement
6,4,W: चौके-छक्के ठोककर धुनाई कर रहीं थी शेफाली, फिर Ash Gardner ने ऐसे ले लिया बदला; देखें VIDEO
6,4,W: चौके-छक्के ठोककर धुनाई कर रहीं थी शेफाली, फिर Ash Gardner ने ऐसे ले लिया बदला; देखें VIDEO (Ash Gardner vs Shafali Verma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 26, 2025 • 10:07 AM

भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार, 25 फरवरी को टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (DEL-W vs GJ-W) के बीच बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान दिल्ली की स्टार बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने महज़ 27 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए तूफानी अंदाज़ में 44 रन जड़े। गौरतलब है कि इसी बीच शेफाली ने विपक्षी कैप्टन एश गार्डनर की भी धुनाई कर दी, हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियन दिग्गज का भी गज़ब कमबैक देखने को मिला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 26, 2025 • 10:07 AM

ये पूरी घटना दिल्ली की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। मैदान पर शेफाली और जोनासेन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। दूसरी तरफ गुजरात के लिए ये ओवर खुद कैप्टन गार्डनर कर आईं। तब तक शेफाली मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुकी थीं, ऐसे में उन्होंने गार्डनर को ही टारगेट करने का फैसला किया।

Trending

शेफाली ने ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर को ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर बेखौफ अंदाज़ में आगे बढ़कर छक्के और चौके लगाए। लेकिन इसके बाद गाडर्नर ने भी अपना दम दिखा दिया और चौथी गेंद पर शेफाली को विकेट के सामने फंसाकर LBW करते हुए वापस पवेलियन लौटने को मजबूर किया। यही वजह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

गार्डनर के सामने टी20 में छठी बार आउट हुईं शेफाली

ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ शेफाली को गार्डनर के सामने बैटिंग करना खूब रास आता है, वहीं दूसरी तरफ गार्डनर भी शेफाली को आसानी से अपना विकेट बचाए नहीं रखने देती।

अब तक इन दोनों ही खिलाड़ियों का टी20 क्रिकेट में 15 बार आमना-सामना हुआ है जिसके दौरान शेफाली ने गार्डनर को 59 बॉल पर 181.4 की स्ट्राइक रेट से 107 रन ठोके हैं। हालांकि सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि गार्डनर ने शेफाली को 15 पारी में 6 बार आउट किया है और इस दौरान शेफाली का औसत सिर्फ 17.8 का रहा है।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के रिजल्ट की तो बेंगलुरु के मैदान पर गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने महज़ 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया और आसान जीत प्राप्त कर ली। अब वो पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में 3 जीत, 2 हार और कुल 6 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं।

Advertisement

Advertisement