भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार, 25 फरवरी को टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (DEL-W vs GJ-W) के बीच बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान दिल्ली की स्टार बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने महज़ 27 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए तूफानी अंदाज़ में 44 रन जड़े। गौरतलब है कि इसी बीच शेफाली ने विपक्षी कैप्टन एश गार्डनर की भी धुनाई कर दी, हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियन दिग्गज का भी गज़ब कमबैक देखने को मिला।
ये पूरी घटना दिल्ली की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। मैदान पर शेफाली और जोनासेन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। दूसरी तरफ गुजरात के लिए ये ओवर खुद कैप्टन गार्डनर कर आईं। तब तक शेफाली मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुकी थीं, ऐसे में उन्होंने गार्डनर को ही टारगेट करने का फैसला किया।
शेफाली ने ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर को ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर बेखौफ अंदाज़ में आगे बढ़कर छक्के और चौके लगाए। लेकिन इसके बाद गाडर्नर ने भी अपना दम दिखा दिया और चौथी गेंद पर शेफाली को विकेट के सामने फंसाकर LBW करते हुए वापस पवेलियन लौटने को मजबूर किया। यही वजह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
How's that for a response? #GG skipper Ashleigh Gardner has the last word in the battle with Shafali Verma #DC are 99/2 after 11 overs in the chase!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 25, 2025
Updates https://t.co/lb33BTx583#TATAWPL | #DCvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/oXMWF2gZZP