Advertisement

कैच टपकाकर मुंह छुपाता नज़र आया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 5 सेकंड तक हवा में रही थी गेंद; देखें VIDEO

Ashton Agar drop catch: एश्टन एगर ने BBL के एक मैच में कैच टपका दिया था जिसके बाद वह निराशा से अपना चेहरा छुपाते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for कैच टपकाकर मुंह छुपाता नज़र आया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 5 सेकंड तक हवा में रही थी गे
Cricket Image for कैच टपकाकर मुंह छुपाता नज़र आया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 5 सेकंड तक हवा में रही थी गे (Ashton Agar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 26, 2022 • 06:03 PM

BIG BASH LEAGUE: ऑस्ट्रेलिया में घरेलू लीग बिश बैश का 16वां मुकाबला सोमवार (26 दिसंबर) को एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेल जा रहा है। इस मैच में एडिलेड की बल्लेबाज़ी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर खुद से निराश नज़र आया। दरअसल, एश्टन एगर ने एक कैच टपका दिया था जिसके बाद वह निराशा से अपना चेहरा छुपाते कैमरे में कैद हुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 26, 2022 • 06:03 PM

5 सेकंड तक हवा में थी गेंद: यह घटना एडिलेड की पारी के 13वें ओवर में घटी। झाई रिचर्डसन को एडम होस ने बड़ा शॉट लगाया था। बैट से टकराने के बाद यह गेंद 5 सेकंड तक हवा में रही जिसके दौरान डीप मिड विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर तैनात नजर आए। एगर ने अपनी आंखें गेंद पर बना रखी थी ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह एक आसान कैच पकड़ लेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और एगर ने यह कैच टपका दिया। इस घटना के बाद वह काफी शर्मिंदा हुए और अपना चेहरा हाथों से छुपाते दिखे।

Trending

बता दें कि इस मैच में भले ही एगर यह कैच नहीं कर सके, लेकिन वह एक बेतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। इस मैच में भी उन्होंने यह साबित किया। एगर ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 22 रन देकर एक विकेट झटका। वहीं बात करें अगर एडम होस की तो वह मौका मिलने के बावजूद 14 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बना सके। होस को एंड्रयू टाई ने आउट किया। 

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: इस मैच में एडिलेड स्ट्राकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के बल्लेबाज़ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। निर्धारित 20 ओवर में एडिलेड ने 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक 134 रनों के टारेगट का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉचर्स ने 3 विकेट गंवाकर 48 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। यहां से स्कॉचर्स को मैच जीतने के लिे 90 गेंदों पर 86 रन बनाने होंगे। 

Advertisement

Advertisement