Mohammed Siraj Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला गया था जहां रविवार, 8 दिसंबर को डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने हदें पार करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को परेशान किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना तब घटी जब मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान बैटिंग करने मैदान पर जा रहे थे। वो बाउंड्री लाइन से अंदर ही गए थे कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने Boo-Boo करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि ऐसी हरकत फैंस तब करते हैं जब वो किसी खिलाड़ी से नाराज होते हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस मोहम्मद सिराज से इसलिए नाराज थे क्योंकि उन्होंने ट्रेविस हेड को बोल्ड करने के बाद एग्रेसिव सेंड ऑफ दिया था। इस दौरान इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी हुई थी और उन्होंने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।
"Great to see Aussies booing Mohammed Siraj! #AUSvIND #INDvAUS
— Evil Kicks Money (@EvilkicksMoney) December 8, 2024
pic.twitter.com/WuDFTb1nLg