Advertisement
Advertisement
Advertisement

आवेश की घातक गेंद से टूटा दुसें का बल्ला, लकड़ी के हो गए दो फाड़: देखें VIDEO

IND vs SA: रस्सी वान डर दुसें ने साउथ अफ्रीका के लिए पहले टी20 मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलवाई है। अब मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 09, 2022 • 22:55 PM
Cricket Image for आवेश की घातक गेंद से टूटा डूसे का बल्ला, लकड़ी के हो गए दो फाड़: देखें VIDEO
Cricket Image for आवेश की घातक गेंद से टूटा डूसे का बल्ला, लकड़ी के हो गए दो फाड़: देखें VIDEO (Avesh Yorker Broke Dussen Bat)
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने दिल्ली के अरूण जटेली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मेहमान टीम के हीरो रहे रस्सी वान डर दुसें। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर टीम ने एक आसान जीत दर्ज की। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब डूसे काफी हैरान नज़र आए। 

रस्सी वान डर दुसें ने सीरीज की शुरूआती शानदार आगाज़ में की है। उनके बल्ले से पहले टी20 मुकाबले में 46 गेंदों पर 75 रन निकले, जिसके दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हालांकि आवेश खान की एक गेंद उनकी बल्ले पर इस तरह लगी जिसके कारण उन्हें अपना बल्ला ही बदलना पड़ा। 

Trending


जी हां, आप बिल्कुल सही समझे। आवेश की आग उगलती यॉर्कर ने डुसे के बल्ले को लगभग-लगभग दो हिस्सों में बांट दिया था। इसी कारण उन्हें अपना बैट बदलना पड़ा। यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 14वें ओवर की है। आवेश ने ओवर की तीसरी गेंद सनसनाती यॉर्कर फेंकी। इस बॉल पर दुसें ने करारा शॉट लगाना चाहा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इसी बीच जब उन्होंने शॉट खेलने के बाद अपना बैट देखा जब उन्हें पता चला कि वह बीच से दो हिस्सों में बट चुका है।

बता दें कि इस दौरान दुसें काफी धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उनके खाते में 25 गेंदों पर महज़ 22 रन ही दर्ज थे, लेकिन नया बैट उनके हाथों में आते ही सारे आंकड़े बदल गए और उन्होंने देखते ही देखते अपनी टीम के लिए मैच विनिंग इनिंग खेल डाली। 

वहीं बात करें भारतीय गेंदबाज़ी की तो आवेश खान को छोड़कर सभी गेंदबाज़ों की काफी जमकर धुनाई हुई। इसी बीच आवेश ने अपने कोटे के 4 ओवर में 35 रन खर्चे हालांकि वह कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।   


Cricket Scorecard

Advertisement