साउथ अफ्रीका ने दिल्ली के अरूण जटेली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मेहमान टीम के हीरो रहे रस्सी वान डर दुसें। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर टीम ने एक आसान जीत दर्ज की। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब डूसे काफी हैरान नज़र आए।
रस्सी वान डर दुसें ने सीरीज की शुरूआती शानदार आगाज़ में की है। उनके बल्ले से पहले टी20 मुकाबले में 46 गेंदों पर 75 रन निकले, जिसके दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हालांकि आवेश खान की एक गेंद उनकी बल्ले पर इस तरह लगी जिसके कारण उन्हें अपना बल्ला ही बदलना पड़ा।
जी हां, आप बिल्कुल सही समझे। आवेश की आग उगलती यॉर्कर ने डुसे के बल्ले को लगभग-लगभग दो हिस्सों में बांट दिया था। इसी कारण उन्हें अपना बैट बदलना पड़ा। यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 14वें ओवर की है। आवेश ने ओवर की तीसरी गेंद सनसनाती यॉर्कर फेंकी। इस बॉल पर दुसें ने करारा शॉट लगाना चाहा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इसी बीच जब उन्होंने शॉट खेलने के बाद अपना बैट देखा जब उन्हें पता चला कि वह बीच से दो हिस्सों में बट चुका है।