पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने सिर्फ 10 रनों की पारी खेली थी और उनकी पूरी टीम महज़ 147 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी कप्तान को अपनी शॉर्ट पिच गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। ऐसे में अब बाबर ने नेट्स में अपनी कमजोरी पर कमरतोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया है और वह जमकर शॉर्ट गेंद के खिलाफ प्रैक्टिस करने नज़र आए हैं।
जी हां, बाबर आज़म की नेट्स प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शॉर्ट गेंद का सामना करते देखे जा सकते हैं। पाकिस्तानी कप्तान की नेट्स बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा है कि वह भुवनेश्वर की उस शॉर्ट गेंद को अब तक नहीं भूला सके हैं जिस पर उन्होंने बड़े मुकाबले में अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया था।
पाक टीवी ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो की शुरुआत में बाबर शॉर्ट गेंद के खिलाफ बड़े शॉट लगाते देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो में बाबर यॉर्कर के खिलाफ भी खुब प्रैक्टिस करते दिखे हैं। बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टॉप ऑर्डर के मुख्य खिलाड़ी हैं। भारत के खिलाफ उनके जल्दी आउट होने के बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था।