Charlie Dean Catch: द हंड्रेड वुमेंस 2025 टूर्नामेंट (The Hundred Women's 2025) के 29वें मुकाबले में बीते सोमवार, 25 अगस्त लंदन स्पिरिट (London Spirit Women) की टीम ने महज़ 62 गेंदों में 109 रनों का लक्ष्य हासिल करके ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles Women) की टीम को धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच लंदन स्पिरिट की कप्तान चार्ली डीन (Charlie Dean) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ते हुए मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, चार्ली डीन का ये कैच ओवल इनविंसिबल्स की इनिंग की 95वीं गेंद पर देखने को मिला। ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए मैदान पर मारिजाने कैप 32 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ लंदन स्पिरिट के लिए ये ओवर इंग्लिश तेज गेंदबाज़ ईसी वोंग करने आईं थीं।
यहां ईसी वोंग ने मारिजाने कैप को फंसाने के लिए एक बैक ऑफ द लेंथ ऑफ साइड पर धीमा गेंद डिलीवर की, जिस पर विपक्षी बल्लेबाज़ ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में कैच उठा दिया।