KL Rahul Wicket Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में अपनी पहली इनिंग के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए और 40 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल का विकेट क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने झटका जिन्होंने बोल्ड करके केएल राहुल को आउट किया।
ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 16वें ओवर में घटी जो कि इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स करने आए थे। ये वोक्स के पहले दिन का छठां ओवर था जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने केएल राहुल को फंसाया।
दरअसल, वोक्स ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी, जिस पर केएल राहुल कट शॉट खेलकर रन बटोरना चाहते थे। हालांकि यहां केएल राहुल का प्लान उन पर ही भारी पड़ गया और वोक्स की ये गेंद उनके बैट के निचले हिस्से से टकराकर सीधा स्टंप्स से जा टकराई। इस तरह केएल राहुल ने अपना विकेट खोया जिसके बाद वो खुद से ही काफी दुखी नज़र आए।