हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर गौरव कपूर के शो ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस में नज़र आए। इस दौरान चाहर ने अपने करियर से जुड़े कई ऐसे किस्से साझा किये जिसके बारे में फैंस बिल्कुल नहीं जानते थे। इसी बीच उन्होंने अपने छोटे भाई यानी राहुल चाहर से जुड़े पुराने दिन भी याद किये। दीपक चाहर ने बातों ही बातों में अपने छोटे भाई का खूब मजाक उड़ाया और उनसे जुड़ी ऐसी बातें शेयर की जिसे सुनकर किसी के भी हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएंगा।
दीपक चाहर ने कहा, 'राहुल ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मैंने उससे पूछा था कि क्या तुम्हें क्रिकेट खेलनी है। उसने कहा हां खेलनी हैं। मैंने उससे फास्ट बॉलिंग फेंकने को कहा। उसने कोशिश की जिसे देखकर मैं बोला तेरे बसकी नहीं है। फिर मैंने उससे बैटिंग करने को कहा। वो बॉल से डरता था। मैंने कहा ये भी तेरे बसकी नहीं है। ऑफ स्पिनर का क्रिकेट में कोई फ्यूचर नहीं है, इसलिए मैंने उसे लेग स्पिन करने को कहा। उसकी बॉल थोड़ी टर्न हुई जिसके बाद मैंने उससे कहा आज से तू लेग स्पिनर।'
