फेरारी से भी तेज दौड़े फरेरा, फिर बाउंड्री पर एक हाथ से पकड़ लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO
जॉबर्ग सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा ने बाउंड्री के पास एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Denovan Ferreira Catch Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते रविवार, 26 जनवरी को जॉबर्ग सुपर किंग्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 9 विकेट से रौंदते हुए धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा ने बाउंड्री के पास एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फरेरा का ये कैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। यहां सनराइजर्स के लिए बेयर्स स्वानेपेल बैटिंग कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सुपर किंग्स के लिए हार्डस विलजोएन गेंदबाज़ी करने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर स्वानेपेल ने हार्डस की एक शॉट बॉल पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश में हवाई शॉट खेला जिसके बाद डोनोवन फरेरा ने बाउंड्री के पास करिश्मा करके दिखाया।
Trending
ये अफ्रीकी खिलाड़ी किसी फेरारी गाड़ी की रफ्तार से दौड़ा और फिर इसी बीच एक हाथ ऊपर उठाते हुए गेंद को हवा में ही लपक लिया। फरेरा का ये कैच काफी बवाल था जिसे देखकर फैंस से लेकर कमेंटेटर्स तक सभी हैरान रह गए और इसे इन्जॉय करते नज़र आए। गौरतलब है कि SA20 के आधिकारिक एक्स अकाउंड से भी फरेरा के कैच का वीडियो को शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Donovan Ferreira does the impossible #BetwaySA20 #JSKvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/aWqnVQEBr5
— Betway SA20 (@SA20_League) January 26, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में ईस्टर्न केप की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने डेविड बेडिंघम की 48 और ट्रिस्टन स्टब्स की 37 रनों की पारी के दम पर जैसे-तैसे ऑलआउट होने से पहले 19 ओवर में 118 रन बनाए। इसके जवाब में डेवोन कॉनवे ने 56 बॉल पर नाबाद 76 रन ठोके और सुपर किंग्स ने महज़ 14 ओवर में 119 रनों का लक्ष्य सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।