Denovan Ferreira Catch Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते रविवार, 26 जनवरी को जॉबर्ग सुपर किंग्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 9 विकेट से रौंदते हुए धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा ने बाउंड्री के पास एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फरेरा का ये कैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। यहां सनराइजर्स के लिए बेयर्स स्वानेपेल बैटिंग कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सुपर किंग्स के लिए हार्डस विलजोएन गेंदबाज़ी करने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर स्वानेपेल ने हार्डस की एक शॉट बॉल पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश में हवाई शॉट खेला जिसके बाद डोनोवन फरेरा ने बाउंड्री के पास करिश्मा करके दिखाया।
ये अफ्रीकी खिलाड़ी किसी फेरारी गाड़ी की रफ्तार से दौड़ा और फिर इसी बीच एक हाथ ऊपर उठाते हुए गेंद को हवा में ही लपक लिया। फरेरा का ये कैच काफी बवाल था जिसे देखकर फैंस से लेकर कमेंटेटर्स तक सभी हैरान रह गए और इसे इन्जॉय करते नज़र आए। गौरतलब है कि SA20 के आधिकारिक एक्स अकाउंड से भी फरेरा के कैच का वीडियो को शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Donovan Ferreira does the impossible #BetwaySA20 #JSKvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/aWqnVQEBr5
— Betway SA20 (@SA20_League) January 26, 2025