Dhruv Jurel Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने मुकाबले के आखिरी दिन रोमांचक अंदाज में 22 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि भले ही टीम इंडिया ये मैच नहीं जीत पाई, लेकिन लॉर्ड्स में एक ऐसी घटना भी घटी जिसने फैंस को ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का दीवाना बना दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल का एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एक प्यासे फैन को पानी की बोतल देते नज़र आए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ध्रुव जो कि एक फौजी के बेटे हैं, वो फैन से पूछते हैं कि "क्या आपको पानी चाहिए?" यहां फैन कहता है कि "हां, ठंडा पानी चाहिए।" जिसके बाद ध्रुव अपनी जगह से उठते हैं और फिर वॉटर बॉक्स से एक ठंडी पानी की बोतल निकालकर फैन को दे देते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।