क्रिकेट के गेम में आपने कई बल्लेबाज़ों को रचनात्मक शॉट खेलकर चौके-छक्के मारते हुए देखा होगा, लेकिन ऐसी ही कोशिश में काफी सारे खिलाड़ी गलती कर देते हैं और अपना विकेट खो बैठते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर दुबई कैपिटल्स के खिलाड़ी ल्यूस डु प्लॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में खुद के पैर पर ही हथौड़ा मार देते हैं और बोल्ड हो जाते हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ILT20 के 27वें मुकाबले में घटी जो कि शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच दुबई के मैदान पर ही खेला जा रहा था। यहां ल्यूस डु प्लॉय दुबई कैपिटल्स के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने आए थे और इसी बीच उन्होंने तस्कीन अहमद को स्कूप शॉट खेलते हुए गलती की। इसके बाद होना क्या था, तस्कीन का वो बॉल ल्यूस डु प्लॉय के बैट के ऐज से टकराया और फिर सीधा स्टंप्स पर लगा।
ILT20 के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ल्यूस डु प्लॉय के आउट होने का पूरा वीडियो साझा किया गया है, जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि वो 6 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। बात करें अगर तस्कीन की तो उन्होंने 3.1 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया।