Ball Boy ने Faf Du Plessis को दी पटखनी! बुरी तरह गिरे तो फटी रह गई फैन गर्ल की आंखें; देखें VIDEO
फाफ डु प्लेसिस को अबू धाबी टी10 लीग के दौरान WWE स्टाइल में पटखनी पड़ी। दरअसल, फाफ बॉल बॉय को बचाने की कोशिश कर रहे खे जिसके दौरान ये सब हुआ।
Faf Du Plessis Video: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) एक ग्रेट एथलीट हैं। वो 40 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं और मैदान पर अपनी टीम के लिए बैटिंग और फील्डिंग करते हुए पूरी जान झोक देते हैं। ऐसा ही वो मौजूदा समय में अबू धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में भी कर रहे हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ एक हादसा होते-होते रह गया।
दरअसल, अबू धाबी टी10 लीग में फाफ मॉरिसन सैंप आर्मी के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 21वां मुकाबला सैंप आर्मी और दिल्ली बुल्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान फाफ फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल होने से बचे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बॉल बॉय गलती से फाफ को धोबी पछाड़ दे देता है जिसके बाद वो जमीन पर बुरी तरह गिर जाते हैं।
Trending
गौरतलब है कि ये घटना दिल्ली बुल्स की इनिंग के दौरान घटी। टिम डेविड ने इसुरू उडाना की बॉल पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ बेहतरीन शॉट खेला जिसके बाद फाफ बॉल को रोकने के लिए तेजी से भागे थे। इसी बीच बॉल बॉय फाफ की मदद करने के लिए झुकता है, लेकिन फाफ खुद को रोक ही नहीं पाते। इसी बीच वो बॉल बॉय को बचाने की कोशिश करते हैं और वो उठ जाता है जिसके बाद फाफ उसकी पीठ से चढ़कर नीचे गिर जाते हैं। ये पूरी घटना देखकर एक फैन गर्ल की आंखें फटी की फटी रह जाती है। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां फाफ को कोई गंभीर चोट नहीं आती।
Faf du Plessis brought #WWE vibes to the Abu Dhabi T10! While saving a boundary,he leapt over a ball boy but ended up ‘Eliminated’ like a #RoyalRumble move over the ropes! Thankfully, the legend is fine. What a moment! #FafDuPlessis #RoyalRumble #AbuDhabiT10 #Cricket pic.twitter.com/Sa4UXGVjbk
— Anindita Banerjee (@AninditaB_AB) November 29, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि अगर फाफ डु प्लेसिस यहां इंजर्ड हो जाते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ये बड़ा झटका हो सकता था। ऐसा इसलिए क्योंकि सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किए गए आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ही खरीदा है। DC ने फाफ को उनके बेस प्राइस यानी सिर्फ 2 करोड़ रुपये में साइन किया है। ये टीम के लिए एक स्टील डील थी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फाफ दिल्ली के लिए आईपीएल में धमाल मचा पाते हैं या नहीं।