Advertisement

क्या आपने देखा Glenn Phillips का सुपरमैन कैच? फटी रह जाएंगी आंखें; देखें VIDEO

Glenn Phillips Catch: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर असंभव को संभव करते हुए बेमिसाल फ्लाइंग कैच पकड़ा है।

Advertisement
क्या आपने देखा Glenn Phillips का सुपरमैन कैच? फटी रह जाएंगी आंखें; देखें VIDEO
क्या आपने देखा Glenn Phillips का सुपरमैन कैच? फटी रह जाएंगी आंखें; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 29, 2024 • 10:41 AM

Glenn Phillips Superman Catch: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में हो रहा है। इस मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अब उन्होंने इंग्लिश टीम के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) का उड़ते हुए सुपरमैन कैच पकड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 29, 2024 • 10:41 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। एक बार फिर ग्लेन फिलिप्स अपनी तूफानी फील्डिंग के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने ओली पोप का ऐसा बेमिसाल कैच पकड़ा है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस पूरी तरह दंग रह गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शानदार कैच का वीडियो साझा किया है।

Trending

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड की पहली इनिंग के दौरान न्यूजीलैंड के लिए 53वां ओवर करने टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ टिम साउदी आते हैं। यहां वो ऑफ साइड में बॉल डिलीवर करते हैं जिस पर ओली पोप कट शॉट खेल देते हैं। इसके बाद जो होता है वो किसी करिश्मे से कम नहीं है।

दरअसल, पोप के बैट से टकराने के बाद ये बॉल हवा में तेजी से भाग रही होती है, लेकिन इसी दौरान गली में फील्डिंग करते हुए ग्लेन फिलिप्स अपने दाईं और किसी बाज की तरह उड़ान भरते हैं और एक हाथ से ये असंभव सा कैच संभव बना देते हैं। ऐसा करने के बाद वो भी काफी जोश में देखते हैं और दूसरी तरफ ओली पोप का मायूस नज़र आते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि ग्लेन फिलिप्स के कैच ने हैरी ब्रूक और ओली पोप के बीच हुई 151 रनों की साझेदारी को तोड़ा था। वहीं इसके साथ ही इंग्लिश टीम के उपकप्तान का सेंचुरी ठोकने का सपना भी टूट गया और वो 98 बॉल पर 77 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

Advertisement

Advertisement