आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बीते रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 6 विकेट और 45 बॉल रहते 242 रनों का लक्ष्य हासिल करके धूल चटाई। इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपने साथी खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) पर भयंकर तरीके से भड़के और उन्हें अपशब्द कहते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना भारतीय इनिंग के 11वें ओवर में घटी। यहां हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए अपना पहला ओवर करने आए थे और उन्होंने तीसरी ही बॉल पर ऑफ साइड की लाइन पर एक शॉर्ट गेंद डालकर विराट को फंसा लिया था।
विराट ने हारिस की गेंद पर अपने बैट का ऐज लगा दिया था जिसके बाद वो बॉल ऊंची हवा में उठ गई थी। ये गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ जा रही थी जहां पर नसीम शाह एक अच्छा डाइव लगाकर गेंद को लपक सकते थे। हालांकि यहां नसीम की तरफ से कैच पकड़ने की कोई भी कोशिश नहीं की गई और विराट कोहली को बड़ा जीवनदान मिल गया।