सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बीते सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 61वें मुकाबले में एक बेहद ही गज़ब बॉल डालकर LSG के बैटर एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस हर्षल की गेंद को 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' तक कह रहे हैं।
दरअसल, हर्षल की ये गेंद लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिली जहां उन्होंने चौथी गेंद डालते हुए 61 रन पर बैटिंग कर रहे एडेन मार्कराम को बेहद ही बवाल स्लोअर यॉर्कर से फंसाया। स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से हर्षल की इस गेंद का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि ये गेंद डीप करते हुए एडेन मार्कराम को चकमा देती है और फिर सीधा विकेट से टकरा जाती है। खास बात ये भी है कि इस दौरान बैटर के मानो तोते ही उड़ जाते हैं और वो बिल्कुल भी गेंद को समझ नहीं पाते। ये वीडियो आप भी नीचे देख सकते हो।
Outfoxed the set batter completely! #HarshalPatel delivers a perfect dipping yorker to knock over #AidenMarkram, just as he was looking to guide #LSG to a massive total in this must-win clash!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 19, 2025
Watch the LIVE action https://t.co/qihxZlIhqW #IPLRace2Playoffs #LSGvSRH |… pic.twitter.com/ZZonBThEC6
गौरतलब है कि एडेन मार्कराम का विकेट हर्षल पटेल के लिए उनके आईपीएल करियर का 150वां विकेट था जिसके साथ ही वो इस आंकड़ें तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने महज़ 117 मैचों में अपने 150 आईपीएल विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 118 आईपीएल मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे।