Harshit Rana VIDEO: भारतीय टीम रविवार, 1 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में प्राइम मिनिस्टर XI के साथ वॉर्मअप मैच खेल रही है जहां टीम इंडिया के यंग गन गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अपनी तूफानी गेंदबाज़ी के दम पर हाहाकार मचा दिया। इस मुकाबले में उन्होंने 6 बॉल के अंदर 4 विकेट चटकाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि उन्होंने कुल मिलाकर विपक्षी टीम के सामने 6 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 44 रन देकर ये विकेट चटका।
हर्षित राणा की घातक गेंदबाज़ी का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की नींदे उड़ाते नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जैक क्लेटन को 23वें ओवर की चौथी बॉल पर राउंड द विकेट से क्लीन बोल्ड करके आउट करते हैं और इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ओलिवर डेविस को भौचक्का छोड़ते हुए उनके भी डंडे हिला देते हैं।
यहां पर ही उनका कहर नहीं रुकता। इसके बाद वो 25वां ओवर करने आते हैं जिसकी पहली बॉल पर जैक एडवर्ड्स को बाउंड्री पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट कराते हैं और फिर तीसरी बॉल पर सैम हार्मर को भी कुछ इसी तरह ही अपना शिकार बना लेते हैं। गौरतलब है कि ये सभी विकेट हर्षित ने 23वें की चौथी से लेकर 25वें ओवर की तीसरी बॉल के भीतर लिये। यानी उन्होंने 6 बॉल के अंदर विपक्षी टीम के चार बल्लेबाज़ों का शिकार किया। ये एक बड़ी वजह है जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
#HarshitRana strikes at Australia’s core, claiming 4 wickets for just 44 runs and restricting the Aussies to 240. India need 241 to win #AUSvINDonStar Warm-up match LIVE NOW on Star Sports! #ToughestRivalry pic.twitter.com/Qx6FESD4ag
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 1, 2024