VIDEO भारतीय खिलाड़ियों की स्लिप में कैचिंग सुधारेगा टीम इंडिया का यह नया और खास सदस्य Images (Twitter)
11 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से खेला जाना है। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में एक खास सदस्य को शामिल किया गया है जो भारतीय खिलाड़ियों को स्लिप में कैचिंग सुधारने के लिए मदद करेगा।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ स्लिप में काफी कैच छोड़ते हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने स्लिप में कैचिंग को सुधारने के लिए एक खास तरह की मशीन का इस्तमाल करने के लिए खिलाड़ियों को दिया है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है ऐसे में वहां पर स्लिप में काफी कैच आएगें। यही ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए खास तरह की मशीन उपलब्ध कराया गया है।