VIDEO भारतीय खिलाड़ियों की स्लिप में कैचिंग सुधारेगा टीम इंडिया का यह नया और खास सदस्य
11 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से खेला जाना है। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में एक खास सदस्य को शामिल किया गया है जो भारतीय खिलाड़ियों को स्लिप में कैचिंग सुधारने के लिए
11 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से खेला जाना है। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में एक खास सदस्य को शामिल किया गया है जो भारतीय खिलाड़ियों को स्लिप में कैचिंग सुधारने के लिए मदद करेगा।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ स्लिप में काफी कैच छोड़ते हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने स्लिप में कैचिंग को सुधारने के लिए एक खास तरह की मशीन का इस्तमाल करने के लिए खिलाड़ियों को दिया है।
Trending
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है ऐसे में वहां पर स्लिप में काफी कैच आएगें। यही ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए खास तरह की मशीन उपलब्ध कराया गया है।
इस मशीन के सहारे टीम इंडिया के खिलाड़ी स्लिप में कैच पकड़ने का अभ्यास करेंगे और स्लिप में कैच को अच्छी तरह से पकड़ने में सुधार लाएंगे।
बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी स्लिप मशीन के द्वारा स्लिप कैचिंग का अभ्यास कर रहे हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
अब ये देखना है कि इस मशीन के सहारे क्या टीम इंडिया के खिलाड़ी स्लिप में कैच पकड़ने में माहिर हो जाएंगे या नहीं।
देखिए वीडियो►
Meet Team India's new "Teammate"
— BCCI (@BCCI) October 10, 2018
Who is India's new fielding drill assistant ? We find out more about this latest gizmo addition to #TeamIndia - by @28anand
Full video here ▶️https://t.co/v8R2DWbTQD pic.twitter.com/aTZEc91qR4