न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी (Jacob Duffy) ने रविवार, 09 नवंबर को सैक्सटन ओवल, नेल्सल में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले (NZ vs WI 3rd T20) में वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के चार ओवर में तीन विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने खुद की गेंद पर शरम स्प्रिंगर (Shamar Springer) का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) का ऐसा रिएक्शन सामने आया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली। यहां जैकब डफी की आखिरी गेंद पर शमर स्प्रिंगर ने सीधा शॉट खेला था जो कि गोली की रफ्तार से गेंदबाज़ की तरफ गई और इसी बीच उन्होंने अपनी बाईं और कूद लगाकर ये कैच लपका।
जान लें कि जहां एक तरफ नेल्सल स्टेडियम में मौजूद फैंस जैकब डफी का ये कैच देखकर खुशी से झूम उठे, वहीं दूसरी तरफ रोमारियो शेफर्ड बेहद निराश हो गए और उन्होंने गुस्से में अपना हाथ जोर से जमीन पर मारा। रोमारियो का ये रिएक्शन इसलिए सामने आया क्योंकि शमर स्प्रिंगर अपनी टीम को ये मैच जीता सकते थे, लेकिन वो अहम मौके पर 20 गेदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए और उनके विकेट के साथ ही टीम को 9वां झटका लगा।