JFM ने दिया करिश्मे को अंजाम, बाउंड्री पर पकड़ा अनिकेत वर्मा का महाबवाल कैच; देखें VIDEO
आईपीएल के 18वें सीजन का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है जहां जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा है।

Jake Fraser-McGurk Catch Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captials) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच रविवार, 30 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है जहां दिल्ली कैपिटल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-Mcgurk) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक करिश्माई कैच पकड़कर सभी फैंस के होश उड़ा दिए। सोशल मीडिया पर JFM के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क का ये बवाल कैच सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये ओवर कुलदीप यादव करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर अनिकेत वर्मा ने छक्का मारने की कोशिश में पुल शॉट खेलते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ उड़ा दिया था। आपको बता देंं कि जब अनिकेत के बैट से ये बॉल टकराया तो सभी को लगा कि ये गेंद बाउंड्री के पार ही जाने वाली है, लेकिन तभी JFM का कमाल देखने को मिला।
यहां मैक्गर्क पहले भागकर गेंद के नीचे आए और फिर उन्होंने बाउंड्री के बेहद करीब काफी ऊंची कूद मारकर ये हैरतअंगेज कैच पकड़ा। मैक्गर्क का ये कैच इतना गज़ब था कि कमेंटेटर्स तक खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके, वहीं मैदान पर आए कुछ फैंस के तो मुंह खुले के खुले रह गए। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भी फैंस को अब ये कैच खूब पसंद आ रहा है जिस वज़ह से इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आप भी नीचे इस कैच का वीडियो देख सकते हो।
Jump. Timing. Perfection.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
An excellent catch from Jake Fraser-McGurk at the ropes brings an end to Aniket Verma's fighting knock!
Updates https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitals pic.twitter.com/7b6eekZtRC
बात करें अगर इस मुकाबले की तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और उन्होंने अनिकेत वर्मा की 40 बॉल 74 रनों की पारी के दम पर 163 रन बनाए। मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट झटके। देखें लाइव स्कोर
ऐसी है दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा वियान मुल्डर।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा त्रिपुराना विजय।