Joe Root Catch: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स टेस्ट (ENG vs IND 3rd Test) की पहली इनिंग में 199 बॉल पर 10 चौके ठोकते हुए 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, इसके बाद जो रूट ने फील्डिंग करते हुए भी टीम इंडिया को एक बड़ा झटका दिया और स्लिप पर करुण नायर (Karun Nair) का बेहद ही कमाल का कैच पकड़कर इंग्लिश टीम को सफलता दिलाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली इनिंग के 21वें ओवर के दौरान घटी। करुण नायर 60 से ज्यादा बॉल खेल चुके थे और 40 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, इसी बीच बेन स्टोक्स ने एक अंदर आती गेंद पर करुण नायर को फंसाया।
बेन स्टोक्स की ये बॉल करुण नायर के बैट का ऐज लेकर सीधा स्लिप की तरफ गई जहां जो रूट ने अपने बाएं हाथ से एक बेहद ही नीचा कैच पकड़कर कमाल कर दिया। उन्होंने एक क्लीन कैच पकड़ा था जिसके कारण टीम इंडिया के एक वेल सेट बैटर करुण नायर को पवेलियन लौटना पड़ा। यही वज़ह है अब सोशल मीडिया पर जो रूट की इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Someone please check Joe Root's hands for superglue #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/hOEWWEx6rP
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 11, 2025