इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का हिस्सा हैं। IPL ऑक्शन में आरआर ने रूट को उनके बेस प्राइस यानी 1 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इसके बावजूद जो रूट अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू नहीं कर सके हैं। सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स की टीम की प्लेइंग इलेवन में रूट के लिए जगह नहीं बन पा रही है, लेकिन इसी बीच यह इंग्लिश खिलाड़ी नेट्स में अपनी प्रतिभा दिखा रहा है।
सोशल मीडिया पर जो रूट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में उनका सिग्नेचर शॉट हेलीकॉप्टर शॉट खेलते नज़र आए हैं। रूट का यह शॉट देख ऐसा लगता है मानो वह गेंद को जमीन से खोदकर हवाई यात्रा पर भेज रहे हैं। बात दें कि भले ही आरआर की प्लेइंग इलेवन में रूट को जगह नहीं मिल रही हो, लेकिन यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 35.72 की औसत और 126.30 का स्ट्राइक रेट रखता है जो कि बहुत बुरा नहीं है।
जो रूट अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 32 मैचों की 30 इनिंग में कुल 893 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बैट से 5 अर्धशतक निकले हैं और वह पांच बार नॉट आउट भी पवेलियन लौटे हैं। टी20 इंटरनेशनल में रूट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है। वनडे क्रिकेट में यह खिलाड़ी 158 मैचों में 6207 रन और टेस्ट क्रिकेट में 129 मैचों में 10948 रन ठोक चुका है।
Helicopter shot by Joe Root. pic.twitter.com/4vdcYDa5Fk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2023